भारतीय बाजार के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने ‘मोटोसोल’ के पहले ही दिन TVS Apache RTR 160 4V का नया लाइटनिंग ब्लू एडिशन लॉन्च किया है। ‘मोटोसोल’ टीवीएस मोटर इंडिया का बाइकिंग इवेंट है और आज 9 दिसंबर से गोवा में शुरू हो गया है। TVS Apache RTR 160 4V में कंपनी ने मोटरसाइकिल के 2024 एडिशन के लिए कई अपग्रेड किए हैं।
नई अपाचे RTR 160 4V का मुकाबला बजाज पल्सर NS160 और हीरो एक्सट्रीम से है।
ये bike अब वॉइस असिस्ट, डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर डिस्क ब्रेक और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आएगी। अब नए अपडेशन के साथ TVS Apache RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपए हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस नए लाइटनिंग ब्लू एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए रखी है।
TVS Apache RTR 160 4V Specs
TVS Apache RTR 160 4V में 4 वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड 160cc का इंजन दिया है। जिसमे स्पीड के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। नई अपाचे RTR 160 में – अर्बन, रेन और स्पोर्ट तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
15.64 हार्सपावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क अर्बन और रेन में मोड इंजन में मिलता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 हार्सपावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है। नई अपाचे RTR 160 में 103 kmph की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में और स्पोर्ट मोड में 114 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
नई अपाचे RTR 160 का कर्ब वेट 144-146kg है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है।
TVS Apache RTR 160 4V रंग और फीचर्स
नई अपाचे RTR 160 में पांच रंग मिलेंगे।
नई फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, क्रैश अलर्ट सिस्टम और वॉइस असिस्टेंस के साथ कंपनी का स्मार्ट एक्सकनेक्ट फीचर सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।
नई अपाचे RTR 160 4V में कंफर्ट राइडिंग के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और प्री-एडजस्टेबल सस्पेंशन रियर में दिया गया है। 240mm डिस्क प्लेट के साथ रियर व्हील डिस्क ब्रेक मिलता है।