Site icon CNN Alert

Animal Movie Collection: बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ पार

Animal Movie

जब से Animal Movie का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। तब से ही यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है। फिल्म रिलीज़ के बाद से भारत में ही नहीं विदेशो में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अगर आप इसको देखने का प्लान अभी बना भी रहे हैं तो इस फिल्म में अपको बहुत अच्छे  कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

इस फिल्म के लीड रोल में रणबीर कपूर दिख रहे है। बॉबी देओल ने फिल्म में सॉलिड कमबैक रोल किया है। जिससे उनको खूब प्रशंसा प्राप्त हो रही है। वही साउथ एक्ट्रेस Rashmika उनकी पत्नी का किरदार निभाते हुए दिख रही हैं। रणबीर के पिता पिता की भूमिका अनिल कपूर ने अदा की है। कमाई की बात करें तो मेकर्स को भी इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। कुल कमाई की बात करें तो वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई ‘एनिमल’ फिल्म कर चुकी है। भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘एनिमल’ नो दिन में 398 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है। आइये अब जानते है बॉक्स ऑफिस पे ‘एनिमल’ फिल्म की हर रोज की कमाई। 

Animal Movie Box Office Collection Day 1

उम्मीद के अनुसार ‘एनिमल’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है और पहला दिन अपने नाम किया। आज इस फिल्म ने   64 Cr कमाए

Animal Movie Box Office Collection Day 2

धमाकेदार शुरुवात के बाद दूसरे दिन भी रणवीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और आज इस फिल्म ने   67 Cr कमाए

Animal Movie Box Office Collection Day 3

तीसरा दिन भी उम्मीद के मुताबिक ‘एनिमल’ फिल्म के नाम रहा और आज इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ 60 Cr की कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 4

चौथा दिन बॉक्स ऑफिस पे ‘एनिमल’ फिल्म के नाम रहा और आज इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ 52 Cr की कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 5

पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पे ‘एनिमल’ फिल्म की कमाई की चर्चा जारी है और इसने आज 38 Cr की कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 6

छठे दिन बॉक्स ऑफिस पे एनिमल फिल्म का क्रेज जारी है और इसने आज 30 Cr की कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 7

सांतवे दिन बॉक्स ऑफिस पे एनिमल फिल्म ने 25 Cr की धमाकेदार कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 8

एनिमल फिल्म को पिछले हफ्ते में बहुत पसंद किया गया। हर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। आठवें दिन 23 Cr की धमाकेदार कमाई की।

Animal Movie Box Office Collection Day 9

रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म आज नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर तक़रीबन ₹ 38 Cr  का बिज़नस किया।

Animal Movie Box Office Collection Day 10 (Second Sunday)

एनिमल फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पहले की ही तरह बरकरार है। 20 करोड़ के आस पास दसवे दिन भी ये फिल्म  कमा सकती है।

Exit mobile version