CNN Alert

Kia Sonet Facelift: आज ग्लोबल मार्केट में ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ होगी अनवील, टाटा नेक्सॉन से मुकाबला

आज यानी 14 दिसंबर को 12 बजे साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी किआ अपनी पॉपुलर SUV Kia Sonet facelift का भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील करने जा रही है। भारतीय बाजार में इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार नई Kia Sonet में ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Kia Sonet Facelift

कंपनी अपकमिंग पॉपुलर SUV Kia Sonet को कुछ और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। 1 दिसंबर को कार का पहला टीजर जारी के बाद से फ्रंट और रियर के डिजाइन को दिखाते हुए कई टीजर आ चुके हैं।

किआ कंपनी ने 2020 में Kia Sonet को लॉन्च किया था, इसके बाद कार में पहली बार बड़ा बदलाव किया है जिसकी जानकारी कंपनी आज देने जा रही है। अगर बदलाव की बात करें तो इसमें किआ की मिड-साइज SUV Seltos से मिलते-जुलते काफी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Kia Sonet Facelift : एक्सटीरियर डिजाइन

Kia Sonet का ये नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। नई Sonet के फ्रंट से फॉग लैंप्स हटा दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल को देखे तो इसमें न्यू डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई Sonet में न्यू डिजाइन बंपर, नया एयर डैम, न्यू डिजाइन ग्रिल, नए ड्रॉप-डाउन LED DRLs और अपडेटेड LED हेडलैंप्स दिए गए हैं।

Kia Sonet Facelift : प्राइस

नए ADAS जैसे एडवांस्ड अपडेट्स के बाद Kia Sonet Facelift मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। अभी वर्तमान में Kia Sonet की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपए से शुरू होती है।

Kia Sonet Facelift : राइवल्स

Kia Sonet Facelift का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और मारुति सुजुकी ब्रेजा से जैसी गाड़ियों से होगा।

Exit mobile version